Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे हरियाणा के युवक की मौत, परिवार ने जबरन सेना में शामिल कराने का लगाया आरोप

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 03:01 PM (IST)

    Russia Ukraine War रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे हरियाणा के युवक की मौत हो गई। परिवार ने रूसी सेना पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रवि मौन ट्रांसपोर्टी की नौकरी करने के लिए रूस गया था लेकिन उसे जबरन सेना में शामिल किया गया। उसे फ्रंटलाइन पर लड़ने के लिए सेना में भेज दिया। रूस में भारतीय दूतावास ने मौत की पुष्टि की है।

    Hero Image
    Russia Ukraine War में हरियाण के युवक की मौत, ट्रांसपोर्ट की नौकरी के लिए गए थे भेज दिया सेना में।

    पीटीआई, पंचकूला। रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ लड़ने वाले 22 वर्षीय हरियाणा के युवक की मौत हो गई। मृतक के परिवार ने दावा किया कि मास्को में भारतीत दूतावास ने रवि मौन की मौत की पुष्टि की है। मृतक के भाई अजय मौन ने कहा कि रूस सेना ने उन्हें फ्रंटलाइन पर युद्ध करने के लिए भेज दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि मौन, हरियाणा के कैथल जिले के मटौर गांव के रहने वाला था। उनके भाई ने दावा किया कि ट्रांसपोर्टेशन की नौकरी के लिए रवि 13 जनवरी को रूस गया था। लेकिन उन्हें सेना में शामिल कर लिया गया। अजय मौन ने अपने भाई के ठिकाने की जानकारी के लिए 21 जुलाई को दूतावास को पत्र लिखा था।

    शव की पहचान के लिए डीएनए रिपोर्ट भेजने को कहा

    उन्होंने कहा कि दूतावास ने हमें बताया कि उनकी मौत हो गयी है। परिवार ने कहा कि दूतावास ने उनसे शव की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण रिपोर्ट भेजने को कहा है। अजय मौन ने कहा कि उनका भाई 13 जनवरी को रूस गया था। एक एजेंट ने उसे ट्रांसपोर्टेशन की नौकरी के लिए रूस भेजा था। हालांकि, उसे रूसी सेना में शामिल कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: करंट लगने से श्रमिक की मौत, पीड़ित भाई ने मालिक के खिलाफ दर्ज कराया केस

    प्रशिक्षण खाई खोदने का, भेज दिया सेना में

    मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि रूसी सेना ने उनके भाई को यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए अग्रिम पंक्ति में जाने या 10 साल की जेल का सामना करने के लिए दबाव बनाया। अजय मौन ने कहा कि उन्हें खाई खोदने का प्रशिक्षण दिया गया और बाद में अग्रिम पंक्ति में भेज दिया गया।

    शव लाने के लिए पीएम मोदी से की अपील

    उन्होंने कहा कि हम 12 मार्च तक उनके संपर्क में रहे और वह काफी परेशान थे। अजय मौन के पत्र पर भारतीय दूतावास के जवाब के अनुसार, रूस ने रवि मौन की मौत की पुष्टि की है।

    हालांकि, शव की पहचान करने के लिए, उन्हें उसके करीबी रिश्तेदारों से डीएनए परीक्षण की जरूरत है। अजय मौन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने का भी अनुरोध किया है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार, हिसार से दो दिन की रिमांड पर लेकर आई STF